(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार सांसद और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचलेश्वर मंदिर घाट स्थित बाणगंगा नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया।
रविवार सुबह शुरू हुए इस अभियान में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक, युवा और बुजुर्गों ने भाग लिया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं झाड़ू लेकर सफाई कार्य में जुटे और लोगों को पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि गंगा और उसकी सहायक नदियाँ हमारी संस्कृति और जीवन की धरोहर हैं,
इन्हें स्वच्छ रखना हम सभी का दायित्व है।
स्थानीय निवासियों ने सांसद की इस पहल की सराहना करते हुए इसे सामाजिक चेतना का प्रभावी उदाहरण बताया।
135 Views
