न्यूज़ फ्लैश
“ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत” “पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान” “रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान” “ज्वालापुर में ओमकार लाइफ लाइन मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष चौहान ने किया उद्घाटन” “अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”
Home » राजनीति » प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात: 7000 आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती जल्द, महिला नीति कैबिनेट में पेश होगी

प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी सौगात: 7000 आंगनबाड़ी पदों पर भर्ती जल्द, महिला नीति कैबिनेट में पेश होगी

(शहजाद अली हरिद्वार) देहरादून:प्रदेशभर की महिलाओं, खासकर ग्रामीण इलाकों की बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

सरकार ने आंगनबाड़ी और सहायिका के लगभग 7000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया को 20 अप्रैल तक पूरा करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मई की शुरुआत में सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएं।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई योजनाओं की समीक्षा बैठक में महिलाओं से संबंधित कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें बताया गया कि प्रदेश की महिला नीति लगभग तैयार हो चुकी है और अगली कैबिनेट बैठक में इसे प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना में किए गए संशोधनों को भी शीघ्र कैबिनेट से अनुमोदन दिलाया जाएगा।

तकनीकी रूप से सक्षम होंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए उन्हें नए मोबाइल हैंडसेट और सिम कार्ड देने की योजना बनाई है। यह सिम संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ा होगा और वहाँ कार्यरत महिला इसके माध्यम से सभी प्रशासनिक कार्यों का संचालन करेगी।

महिला एवं बाल विकास योजनाओं की समीक्षा

बैठक में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना, बाल पोषण योजना, महिला पोषण योजना, और नंदा गौरा योजना जैसी अहम योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को इन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए हैं।

छात्रावास निर्माण को मिली मंजूरी

प्रदेश के 6 जनपदों में 50 बेड के नए महिला आवासीय छात्रावासों के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है। इन छात्रावासों का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं।

268 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत का हरिद्वार आगमन पर भव्य स्वागत, बहादराबाद टोल प्लाजा धरना स्थल पर पहुँचकर किसानों को दिया मजबूत समर्थन – फल वितरण कर जताई संवेदना, कांग्रेस पदाधिकारियों संग किया किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद का ऐलान”

“रतमऊ नदी के प्रचंड बहाव से रूड़की-धनौरी क्षेत्र की पारेषण लाइनें संकट में, टावरों को बचाने की जंग में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की अगुवाई में बिजली विभाग ने युद्धस्तर पर संभाली कमान”

“अध्यक्ष प्रदीप यादव और महासचिव हरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में हरिद्वार की श्री यादव धर्मशाला में भक्तिरस से सराबोर हुआ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव, झांकियों-भजन कीर्तन व प्रसाद वितरण से गूँजा पूरा परिसर”