न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » कार्यवाही » पुलिस मुठभेड़ पर सवाल उठाने वाला निकला नशा तस्कर, 21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

पुलिस मुठभेड़ पर सवाल उठाने वाला निकला नशा तस्कर, 21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार

(शहजाद अली हरिद्वार) सिडकुल।मुठभेड़ों पर सवाल उठाकर खुद को क्रांतिकारी दिखाने वाला इशांत तेजियान असल में नशा तस्करों का सरगना निकला।

सिडकुल पुलिस ने गुरुवार को 10 किलो गांजे के साथ आरोपी सौरभ को पकड़ा, जिसकी पूछताछ में इशांत तेजियान का नाम सामने आया। इसके बाद पुलिस ने सियाज कार से इशांत को 21 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने टीम को बधाई दी, जबकि एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई केस दर्ज हैं। इशांत का साथी सुमित गुर्जर अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

इशांत सोशल मीडिया पर पुलिस को कटघरे में खड़ा करता था, लेकिन खुद गांजा तस्करी में लिप्त था। उसकी गिरफ्तारी ने उसकी असलियत उजागर कर दी। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

यह मामला बताता है कि सोशल मीडिया की आड़ में छिपे नकली चेहरों से सतर्क रहना जरूरी है।

पुलिस टीम …….
1:- मनोहर सिंह भंडारी – थानाध्यक्ष थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।
2:- वरिष्ठ उप निरीक्षक नंदकिशोर ग्वाड़ी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
3:- उप निरीक्षक शैलेंद्र ममगई चौकी प्रभारी कोर्ट थाना सिडकुल ।
4:- हेड कांस्टेबल 101 सुनील सैनी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार
5:- कांस्टेबल 1093 अनिल कंडारी थाना सिडकुल

384 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *