(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की के टोडा एहतमाल गांव में विवादित जमीन पर सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस झगड़े में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। एक पक्ष की ओर से राधा पत्नी मुकेश की तहरीर पर ग्राम प्रधान वाजिद सहित पांच लोगों के खिलाफ बीएनएस, पोक्सो और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से जितेंद्र कुमार ने राधा समेत छह लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। क्षेत्राधिकारी लक्सर के नेतृत्व में विवेचना जारी है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है। गांव में तनाव के चलते पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।
254 Views
