न्यूज़ फ्लैश
“लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर “हरिद्वार में चमकी छात्राओं की प्रतिभा: सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत व नेता ठाकुर संजय सिंह ने मेधावी ईशा-ईशा को दिया सम्मान, पाँच-पाँच हजार की सौगात” “एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की सख़्त क्राइम रिव्यू: लापरवाह थानेदारों को फटकार, शीतकालीन सुरक्षा से लेकर साइबर क्राइम तक—हर मोर्चे पर ‘नो कम्प्रोमाइज’ मोड में हरिद्वार पुलिस” “पनियाला समिति पर फिर चला वर्मा परिवार का जादू: रिया तंवर बनीं सभापति, असलम उपसभापति—खेमे की धमाकेदार वापसी पर समर्थकों में जश्न”
Home » कार्यवाही » टोडा एहतमाल में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

टोडा एहतमाल में सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की के टोडा एहतमाल गांव में विवादित जमीन पर सड़क निर्माण को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस झगड़े में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। एक पक्ष की ओर से राधा पत्नी मुकेश की तहरीर पर ग्राम प्रधान वाजिद सहित पांच लोगों के खिलाफ बीएनएस, पोक्सो और एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से जितेंद्र कुमार ने राधा समेत छह लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। क्षेत्राधिकारी लक्सर के नेतृत्व में विवेचना जारी है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों से बचने और शांति बनाए रखने की अपील की है। गांव में तनाव के चलते पुलिस लगातार निगरानी बनाए हुए है।

321 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *