(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मंगलवार को तहसील हरिद्वार के अंतर्गत ग्राम सहदेवपुर शहवाजपुर में गेहूं की फसल की कटाई कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कास्तकार कुलवंत सिंह के खेत में पहुंचकर गेहूं की कटाई प्रक्रिया को देखा और फसल की गुणवत्ता की जानकारी ली।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसान से संवाद करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी और राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र ने जानकारी दी कि खेत संख्या 498 पर एक समबाहु त्रिभुज (क्षेत्रफल 43.3 वर्ग मीटर) में की गई फसल कटाई में 31.200 किलोग्राम गेहूं प्राप्त हुआ, जो औसत उपज से अधिक है।
निरीक्षण के दौरान सहा. भूलेखाधिकारी एवं अपर सांख्यकी अधिकारी उत्तम सिंह चौहान, क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद सिंह सैनी, पटवारी प्रवीण आर्य, पटवारी कु. बीना कैन्तुरा, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
