न्यूज़ फ्लैश
“कारगिल विजय दिवस 2025: हरिद्वार में शहीदों की स्मृति में शौर्य दिवस के रूप में भव्य, गरिमापूर्ण और प्रेरणादायक आयोजन की व्यापक तैयारियां शुरू” मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने किया सरस विपणन केंद्र का निरीक्षण, वेस्ट फ्लावर यूनिट की कार्यप्रणाली की सराहना हरिद्वार में प्रेम संबंध का खौफनाक अंत: सरेराह प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, सनकी प्रेमी गिरफ्तार, इलाके में मचा हड़कंप मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हरिद्वार में सरस विपणन केंद्रों और ग्रोथ सेंटर की प्रगति पर समीक्षा बैठक, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार बढ़ाने पर रहा विशेष फोकस देहरादून के लिटिल चैंपियन क्रियांश कौशिक ने श्रीलंका में लहराया परचम, साउथ एशियन कराटे चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक बहादराबाद में मोहर्रम पर निकला ऐतिहासिक जुलूस: ग्राम प्रधान नीरज चौहान, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार लाल और प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था में करबला के शहीदों को दी गई अकीदत
Home » Uncategorized » जिलाधिकारी ने गेहूं की फसल की कटाई कर क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने गेहूं की फसल की कटाई कर क्रॉप कटिंग का किया निरीक्षण

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने मंगलवार को तहसील हरिद्वार के अंतर्गत ग्राम सहदेवपुर शहवाजपुर में गेहूं की फसल की कटाई कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्रॉप कटिंग प्रयोग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कास्तकार कुलवंत सिंह के खेत में पहुंचकर गेहूं की कटाई प्रक्रिया को देखा और फसल की गुणवत्ता की जानकारी ली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसान से संवाद करते हुए उनकी कुशलक्षेम पूछी और राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित कृषि योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।

सहायक राजस्व निरीक्षक रमेश चंद्र ने जानकारी दी कि खेत संख्या 498 पर एक समबाहु त्रिभुज (क्षेत्रफल 43.3 वर्ग मीटर) में की गई फसल कटाई में 31.200 किलोग्राम गेहूं प्राप्त हुआ, जो औसत उपज से अधिक है।

निरीक्षण के दौरान सहा. भूलेखाधिकारी एवं अपर सांख्यकी अधिकारी उत्तम सिंह चौहान, क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद सिंह सैनी, पटवारी प्रवीण आर्य, पटवारी कु. बीना कैन्तुरा, भूमि संरक्षण अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

215 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में हरिद्वार में सरस विपणन केंद्रों और ग्रोथ सेंटर की प्रगति पर समीक्षा बैठक, महिला सशक्तिकरण और स्वरोजगार बढ़ाने पर रहा विशेष फोकस

error: Content is protected !!