(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर चारधाम यात्रा, वनाग्नि नियंत्रण और पेयजल आपूर्ति को लेकर सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को स्वच्छ, सुंदर और सुचारू बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग और जिला प्रशासन समन्वय से कार्य करें। यात्रा मार्गों पर स्वच्छता, यात्री सुविधाएं और ट्रैफिक प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाए।
मुख्यमंत्री ने वनाग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी, उपकरणों की उपलब्धता और मोबाइल गश्त टीमों की तैनाती के निर्देश दिए। साथ ही गर्मियों में पेयजल संकट से निपटने के लिए पर्याप्त टैंकर और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने को कहा।
धामी ने जन शिकायतों के शीघ्र समाधान, ई-सेवाओं को बढ़ावा देने और अनधिकृत रूप से आधार, वोटर आईडी, बिजली-पानी कनेक्शन जारी करने वाले कार्मिकों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बाहरी लोगों की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और अवैध अतिक्रमण पर नियमित कार्रवाई पर भी जोर दिया। मण्डलायुक्तों को निर्देशित किया गया कि वे फील्ड में जाकर कार्यों का भौतिक सत्यापन करें और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
