न्यूज़ फ्लैश
शिवालिक नगर में आतंकवाद के खिलाफ आक्रोश रैली, पहलगाम हमले पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग शिवालिक नगर को मिली सौगात, विधायक आदेश चौहान ने किया उत्तराखंड के पहले सपना पेट हॉस्पिटल का उद्घाटन चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का सीएम धामी ने किया निरीक्षण, 24×7 रजिस्ट्रेशन और सुविधाओं का जायजा बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के कर्मचारियों ने केंद्रित सेवा नियमावली को बताया कर्मचारी विरोधी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन गौकशी की कोशिश नाकाम: बहादराबाद पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा, उपकरण बरामद बहादराबाद: मुस्लिम संगठनों ने आतंकवाद के विरोध में फूंका पाकिस्तान सरकार का पुतला
Home » निरीक्षण » चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का सीएम धामी ने किया निरीक्षण, 24×7 रजिस्ट्रेशन और सुविधाओं का जायजा

चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का सीएम धामी ने किया निरीक्षण, 24×7 रजिस्ट्रेशन और सुविधाओं का जायजा

(शहजाद अली हरिद्वार)ऋषिकेश स्थित चारधाम यात्रा ट्रांजिट कैंप का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सभी विभाग मिलकर कार्य करें। ट्रांजिट कैंप में 24 घंटे रजिस्ट्रेशन व्यवस्था, पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन और अन्य विभागों की संयुक्त हेल्पडेस्क सिंगल विंडो सिस्टम के रूप में कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री ने यात्रियों के ठहराव, शीतल पेयजल, टीन शेड, कूलर और चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। ट्रांजिट कैंप में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से भजन, रामायण, महाभारत और मौसम की जानकारी भी दी जाएगी।

धामी ने कहा कि ट्रांजिट कैंप में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों की बिक्री हेतु अलग स्थान सुनिश्चित हो और प्रचार सामग्री भी उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कर्मचारियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और सभी को श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशील व्यवहार रखने को कहा।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक प्रेमचंद्र अग्रवाल, रेणु बिष्ट और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
चारधाम यात्रा को सफल और यादगार बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है।

36 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!