(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। उत्तराखंड गन्ना पर्यवेक्षक संघ, निरीक्षक संघ, फील्ड स्तर के अधिकारी-कर्मचारी और मिनिस्ट्रीयल संघ ने गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखंड के आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू को हटाने की मांग को लेकर संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि आयुक्त द्वारा लगातार शोषण और मानसिक प्रताड़ना की जा रही है, जिससे विभाग में आक्रोश व्याप्त है।
प्रदर्शनकारियों ने आयुक्त को तत्काल पद से हटाने और उनके कार्यकाल की जांच की मांग उठाई। विरोध स्वरूप सहकारी गन्ना विकास समिति ज्वालापुर, गन्ना समिति इकबालपुर, गन्ना विकास परिषद इकबालपुर और सहायक गन्ना आयुक्त कार्यालय हरिद्वार में कार्य का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अमित कुमार सैनी, सियानंद, अरविंद कुमार शर्मा, खूबचंद, अनिल कुमार, परमेंद्र कुमार, सूरजभान, ललित पांडे, पंकज कुमार भट्ट, हिमांशु जोशी, नीतू धौनिया, योगेंद्र कुमार, कृपाल सिंह नेगी सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल रहे।
