(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए करनाल निवासी विनय नरवाल की अस्थियां शुक्रवार को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची।
हर की पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि-विधान से अस्थि विसर्जन किया गया। इस मौके पर तीर्थ पुरोहित पंडित सूरज शर्मा ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए।
विनय के पिता राजेश नरवाल ने नम आंखों से अपने बेटे की अस्थियां मां गंगा में प्रवाहित कीं और भगवान से पुत्र की आत्मा की शांति व मोक्ष की प्रार्थना की।
अस्थि विसर्जन के दौरान राजेश नरवाल भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उनके बेटे के साथ जो हुआ, वह बेहद दुखद है। अब वह सरकार से यही निवेदन करते हैं
कि भविष्य में ऐसा कोई हादसा किसी और परिवार के साथ न हो। उन्होंने इस कठिन समय में पूरे भारतवर्ष द्वारा दिए गए समर्थन के लिए धन्यवाद भी व्यक्त किया।
शहीद विनय नरवाल की अंतिम विदाई के साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया।
