न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » जीते » हरसान की हॉट सीट बनी सियासी अखाड़ा: हरिद्वार एसएसपी के भाई योगेंद्र डोभाल ने मचाया धमाल, कांग्रेस के खास और भाजपा के सांसद प्रतिनिधि को पटखनी, बागी उमा जोशी ने बढ़ाया तड़का

हरसान की हॉट सीट बनी सियासी अखाड़ा: हरिद्वार एसएसपी के भाई योगेंद्र डोभाल ने मचाया धमाल, कांग्रेस के खास और भाजपा के सांसद प्रतिनिधि को पटखनी, बागी उमा जोशी ने बढ़ाया तड़का

(शहजाद अली हरिद्वार) बाजपुर। उत्तराखंड की सबसे हॉट मानी जा रही बाजपुर की हरसान जिला पंचायत सीट से इस बार सबको चौंकाते हुए योगेंद्र डोभाल ने चुनाव जीत लिया। योगेंद्र, हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के बड़े भाई हैं। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों के दिग्गज प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए 1532 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

इस सीट पर कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के बेहद करीबी और विधायक प्रतिनिधि डीके जोशी मैदान में थे, जिनके लिए खुद यशपाल आर्य ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। वहीं भाजपा ने सांसद प्रतिनिधि कमल किशोर भट्ट को मैदान में उतारा था। पहले से तैयारी कर रहीं भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष उमा जोशी ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ा और 3009 वोट पाकर भाजपा का गणित बिगाड़ दिया।

चुनाव परिणाम में योगेंद्र डोभाल को 6056 वोट मिले, जबकि भाजपा के कमल भट्ट को 4524 और कांग्रेस के डीके जोशी को 3972 वोट ही मिल सके। उमा जोशी के बागी होकर मैदान में आने से भाजपा को भारी नुकसान हुआ, जिसे लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी दिखी।

वहीं, योगेंद्र डोभाल ने जीत के बाद कहा कि वे केवल जनता के कहने पर चुनाव में आए थे और अब पूरे मन से जनसेवा में जुटेंगे। भाजपा नेता राजेश कुमार ने हार पर तंज कसते हुए पूछा कि जब जीत का श्रेय नेता प्रतिपक्ष को जाता है, तो हार की जिम्मेदारी कौन लेगा?

हरसान की जनता ने इस बार जाति-पार्टी नहीं, चेहरा और सेवा की नीयत पर मुहर लगाई है।

716 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *