न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » कार्यवाही » हरिद्वार हाइवे पर युवती से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, क्यों हुआ था झगड़ा, क्या बोली महिलाऐं

हरिद्वार हाइवे पर युवती से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने लिया एक्शन, क्यों हुआ था झगड़ा, क्या बोली महिलाऐं

(शहजाद अली हरिद्वार) ज्वालापुर। कल दिनांक 9/6/25 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र अंतर्गत सीतापुर बाईपास के सामने रवि विहार कॉलोनी के सामने कुछ महिलाओं का आपस में झगड़ा हो गया था जिसमें सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिलाएं एक नवयुवती को पीट रही थी।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों पक्ष वहां से जा चुके थे लेकिन मौके की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी।वायरल फुटेज के आधार पर जांच की गई तो प्रकाश में आया कि उक्त तीनों महिलाएं ज्वालापुर की ही रहने वाली हैं जिनका रास्ते में निकलने को चलते हुआ विवाद इतना बढ़ा गया कि मामला अभद्रता और मारपीट तक पहुंच गया। वीडियो फुटेज की जांच व महिलाओं से पूछताछ के आधार पर अन्य कोई धमकी या कोई अन्य बात प्रकाश में नहीं आयी।

उक्त घटना पर महिला पुलिस कर्मियों द्वारा तीनों आरोपित महिलाओं को जमकर फटकार लगाई तथा पुलिस अधिनियम की धारा में चालान काटा। आरोपित महिलाओं ने अपने व्यवहार के लिए खेद प्रकट करते हुए माफी मांगी गई तथा भविष्य में इस तरह का आचरण न करने का वचन दिया गया। उक्त महिलाओं व साथ में आए परिजनों को किसी भी प्रकार की झगड़ा या वाद विवाद में स्वयं कानून को हाथ में न लेने व 112 नंबर पर सूचना देने की जानकारी दी गई।

635 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *