न्यूज़ फ्लैश
“अंकिता हत्याकांड के वायरल ऑडियो केस में बड़ा मोड़: उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया मोबाइल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे नदारद” “मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में” “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे”
Home » कार्यवाही » “बहादराबाद में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 65 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई”

“बहादराबाद में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई: 65 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई”

(शहजाद अली हरिद्वार)बहादराबाद। आज सुबह देहरादून से आई विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम कासमपुर और बहादरपुर जट्ट में छापेमारी कर 65 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। कार्रवाई सुबह 6 बजे शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले ग्राम कासमपुर में 40 घरों में लोग एल.टी. लाइन पर सीधे केबल लगाकर अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाए गए। इसके बाद टीम ने ग्राम बहादरपुर जट्ट में छापा मारा, जहां 25 घरों में इसी तरह की बिजली चोरी पाई गई।

उपखंड अधिकारी अमित तोमर ने बताया कि बिजली चोरी में लिप्त सभी लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस छापेमारी का उद्देश्य क्षेत्र में अवैध बिजली उपभोग को रोकना और कानून व्यवस्था को सख्ती से लागू करना था।

विजिलेंस टीम में अधिशासी अभियंता अरुणकांत, अर्जुन प्रताप सिंह, एसडीओ अमित तोमर, रुपेश कुमार, अर्चना, जेई सुमित कुमार, वरुण कुमार, सन्नी गोस्वामी, शिवानी शर्मा, प्रियंका और मयंक सहित कई अधिकारी शामिल रहे। यह कार्रवाई क्षेत्र में बिजली चोरी पर लगाम लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।

456 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *