(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। उत्तराखंड प्रदेश भाजपा ने मोर्चों की घोषित प्रदेश कार्यकारिणी के तहत भारतीय जनता पार्टी एससी मोर्चा में हरिद्वार से संजीव कुमार को प्रदेश मंत्री पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की है। इस अवसर पर हरिद्वार भाजपा कार्यालय पर संजीव कुमार का स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी अनिल गोयल ने कहा कि संजीव कुमार पूर्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में नगर प्रचारक,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सह नगर मंत्री,भाजपा युवा मोर्चा में जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश में गढ़वाल मंडल सहसंयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके हैं साथ ही संजीव कुमार को पार्टी समय-समय पर अन्य राज्यों दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में प्रभारी के नाते भेजती रहती है एवं संजीव कुमार लंबे समय कई चुनाव में पूर्णकालिक विस्तारक की भूमिका में भी रहे। भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि संजीव कुमार पार्टी के बहुत ही निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं वह हर जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निर्वहन करते हैं इन सभी बातों को देखते हुए उत्तराखंड भाजपा संगठन ने आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के निमित्त संजीव कुमार को भाजपा एससी मोर्चा में प्रदेश मंत्री जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस अवसर पर नवनियुक्त प्रदेश मंत्री संजीव कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से दलितों की हितेषी रही है और मैं पूरी टीम के साथ भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को एससी समाज के बीच में प्रचारित कर और अधिक लाभ दिलाने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सह मीडिया प्रभारी विकास तिवारी, जिला सह प्रभारी दीपक धमीजा, जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट एवं संजीव चौधरी व भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




































