(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार ‘उत्तराखंड के परिवहन व्यवसायियों ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना और भारत सरकार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
व्यवसायियों का कहना है कि आतंकवादियों द्वारा निर्दोष नागरिकों की हत्या का करारा जवाब देकर सेना ने देश का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
व्यवसायियों ने यह भी स्पष्ट किया कि जब भी देश को ज़रूरत होती है – आपदा हो या संकट – उनके वाहन और चालक राष्ट्र सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं।
उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार के माध्यम से यह संदेश दिया
कि उत्तराखंड के परिवहन व्यवसायी भविष्य में भी किसी भी विषम परिस्थिति में सरकार और सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
185 Views
