न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » इतिहास » एवरेस्ट पर लहराया उत्तराखण्ड का परचम, तीन एनसीसी कैडेट्स ने रचा इतिहास

एवरेस्ट पर लहराया उत्तराखण्ड का परचम, तीन एनसीसी कैडेट्स ने रचा इतिहास

(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखण्ड के तीन जांबाज़ एनसीसी कैडेट्स ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल चढ़ाई कर राज्य और देश का नाम रोशन किया है।

18 मई 2025 को इन कैडेट्स ने एवरेस्ट फतह कर यह साबित कर दिया कि हौसला और परिश्रम हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।

सफलता हासिल करने वाले कैडेट्स में शामिल हैं कैडेट वीरेंद्र सामंत (29 उत्तराखण्ड एनसीसी बटालियन, देहरादून), कैडेट मुकुल बंगवाल (4 उत्तराखण्ड बटालियन, पौड़ी), और कैडेट सचिन कुमार (3 उत्तराखण्ड बटालियन, उत्तरकाशी)। इन युवाओं ने कड़ी चुनौतियों, विपरीत मौसम और शारीरिक-मानसिक थकावट को पार कर यह ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की।

कैडेट वीरेंद्र सामंत ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा, “यह हमारी नहीं, हर उस युवा की जीत है जो बड़े सपने देखने की हिम्मत रखता है। हमने हर चुनौती का डटकर सामना किया और अंततः अपने सपने को साकार किया।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन युवाओं को बधाई देते हुए कहा, “यह केवल इन तीन कैडेट्स की नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखण्ड की उपलब्धि है। इनका साहस और समर्पण पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा है।”

उत्तराखण्ड एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल रोहन आनन्द (सेना मेडल) ने बताया कि यह अभियान एनसीसी द्वारा आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य युवाओं को साहसिक गतिविधियों, आत्मनिर्भरता और नेतृत्व के लिए प्रेरित करना था।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन युवाओं को बधाई देते हुए कहा, “यह केवल इन तीन कैडेट्स की नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखण्ड की उपलब्धि

उन्होंने कहा, “नेतृत्व कठिन परिस्थितियों में ही निखरता है। इन कैडेट्स ने विपरीत हालातों में भी हार नहीं मानी और टीमवर्क के ज़रिये यह सफलता अर्जित की। यह पूरी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा।”

इस अभियान में एनसीसी के मार्गदर्शकों, अनुभवी पर्वतारोहियों, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड, भारतीय सेना की पर्वतारोहण टीम और स्थानीय संगठनों ने भी अहम भूमिका निभाई।

भारतीय सेना की पर्वतारोहण टीम और स्थानीय संगठनों ने भी अहम भूमिका निभाई।

इन तीनों कैडेट्स की यह उपलब्धि न केवल व्यक्तिगत गौरव की बात है, बल्कि यह भारत की युवा शक्ति और अडिग संकल्प का प्रतीक भी है।

423 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”