न्यूज़ फ्लैश
“हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी कन्हैया गिरफ्तार, पीड़िता सकुशल बरामद” “चार वर्षीय एकीकृत बीएड कोर्स को शिक्षक भर्ती में मान्यता देने की उठी मांग, शिक्षा मंत्री ने दिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश” “मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई” 🔥 बहादराबाद में गत्ता फैक्ट्री अचानक भीषण आग की चपेट में, धुएं से मचा हड़कंप – स्थानीय लोगों की सतर्कता और दमकल की त्वरित कार्रवाई से टली बड़ी जनहानि 🚒 “ऑपरेशन कालनेमि की बड़ी सफलता: ज्वालापुर पुलिस ने ढोंगी तांत्रिकों का किया भंडाफोड़, लाखों की ठगी का खुलासा” “योग साधना से लेकर साहित्य साधकों तक और सात्विक विवाह से लेकर पर्यटन को नई उड़ान देने तक, ‘लेखक गाँव’ बनेगा संस्कृति और परंपरा का अद्वितीय केंद्र : त्रिवेन्द्र सिंह रावत”
Home » निर्देश » ईवीएम-VVPAT की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वेयरहाउस निरीक्षण में दिए सख्त निर्देश

ईवीएम-VVPAT की सुरक्षा में कोई चूक नहीं होगी — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने वेयरहाउस निरीक्षण में दिए सख्त निर्देश

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 09 जुलाई 2025 जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने आज रोशनाबाद स्थित जिला कार्यालय परिसर में बने वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण कर वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्थाओं का गंभीरता से जायजा लिया। इस निरीक्षण में जिले की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी भी दर्ज की गई, जिससे पारदर्शिता और विश्वास को और मजबूत किया जा सके।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में रखी गई EVM और VVPAT मशीनों की सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए, वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि इनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कार्मिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें।

इस मौके पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें निगरानी प्रणाली और रिकार्डिंग व्यवस्था की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रमुख लोग:

  • अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी
  • राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह
  • सीपीआई (एम) के प्रतिनिधि राजीव गर्ग
  • भाजपा के मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल
  • सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली
  • और अन्य सुरक्षा कर्मी व निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण।

 

82 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“मुख्यमंत्री धामी का बुलावा आते ही गदगद हुए किसान: देहरादून में भाकियू प्रतिनिधिमंडल का आदर सत्कार, स्मार्ट मीटर से टोल विवाद तक हर मुद्दे पर मिला सकारात्मक आश्वासन, गन्ने का बकाया भुगतान व मूल्य वृद्धि पर भी जल्द होगी कार्रवाई”