(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 09 जुलाई 2025 जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने आज रोशनाबाद स्थित जिला कार्यालय परिसर में बने वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण कर वहां मौजूद सुरक्षा व्यवस्थाओं का गंभीरता से जायजा लिया। इस निरीक्षण में जिले की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी भी दर्ज की गई, जिससे पारदर्शिता और विश्वास को और मजबूत किया जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वेयरहाउस में रखी गई EVM और VVPAT मशीनों की सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए, वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया
कि इनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कार्मिक अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ करें।
इस मौके पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें निगरानी प्रणाली और रिकार्डिंग व्यवस्था की जांच की गई।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रमुख लोग:
- अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी
- राष्ट्रीय भारतीय कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह
- सीपीआई (एम) के प्रतिनिधि राजीव गर्ग
- भाजपा के मंडल अध्यक्ष बिन्दर पाल
- सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली
- और अन्य सुरक्षा कर्मी व निर्वाचन से जुड़े अधिकारीगण।
