न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » हड़कंप » छठ पूजा पर गंगा में मचा हड़कंप: मां गंगा की लहरों में डूबते युवक को पीएसी तैराक दल ने दिखाया अदम्य साहस, पलभर में बचाई जान!

छठ पूजा पर गंगा में मचा हड़कंप: मां गंगा की लहरों में डूबते युवक को पीएसी तैराक दल ने दिखाया अदम्य साहस, पलभर में बचाई जान!

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। आईपीएस तृप्ति भट्ट के निर्देशन में 40वीं वाहिनी पीएसी की तैराक दल टीम ने रविवार सुबह अद्भुत तत्परता और साहस का परिचय दिया। छठ पूजा के अवसर पर सुबह लगभग 6:30 बजे आरती स्थल रुड़की घाट पर बिहार के गोपालगंज निवासी धनु सिंह (पुत्र श्री हरिमोहन, आयु 25 वर्ष) मां गंगा को तैरकर पार करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।

मौके पर तैनात सतर्क पीएसी तैराक दल ने बिना किसी देरी के रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम “ई दल” के सदस्यों — SI इखलाक मलिक, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल निर्दोष कुमार, कॉन्स्टेबल अंकुर और कॉन्स्टेबल आशुतोष शर्मा — ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और धनु सिंह को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उनकी इस त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।घटना स्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने पीएसी टीम की सराहना करते हुए उनके साहस और सेवा भाव को सलाम किया। आईपीएस तृप्ति भट्ट ने भी तैराक दल के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम की तत्परता और अनुशासन पुलिस बल की वास्तविक भावना को दर्शाता है।छठ पूजा जैसे पवित्र पर्व पर गंगा किनारे इस मानवीय संवेदना और पेशेवर दक्षता का प्रदर्शन सभी के लिए प्रेरणादायक उदाहरण बना।

547 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *