(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। थाना बहादराबाद पुलिस ने SSP हरिद्वार के निर्देशों पर चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है।
सोमवार, 01 दिसंबर 2025 को बहादराबाद क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने पुराने पथरी पावर हाउस पुल के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका। पूछताछ और तलाशी में उसके पास से 315 बोर का अवैध तमंचा और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अखिल पुत्र विजय बहादुर, निवासी ग्राम हेतमपुर, थाना सिडकुल, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई है।
प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि वह किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा था। समय रहते पुलिस टीम की सतर्कता से एक संभावित बड़ी वारदात टल गई। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस अभियान में उपनिरीक्षक उमेश कुमार, कांस्टेबल शाह आलम और कांस्टेबल अवनेश राणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी तत्परता और सक्रियता से यह सफलता मिली। SSP हरिद्वार ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा को सुदृढ़ करने हेतु ऐसे ही चैकिंग अभियान लगातार जारी रखने के निर्देश दिए हैं।




































