(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की के लक्सर क्षेत्र में युवाओं द्वारा अवैध हथियारों से फायरिंग करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र के गनोली गांव का सामने आया है, जहां युवाओं द्वारा फायरिंग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक खुलेआम अवैध हथियारों से हवाई फायरिंग कर रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में भी हलचल मच गई है।
एसपी देहात शेखरचन्द सुयाल ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जल्द ही कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को आरोपियों की पहचान कर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
पुलिस की प्राथमिकता अब आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करना है, ताकि ऐसे मामलों पर सख्ती से लगाम लगाई जा सके। वहीं, आम जनता में भी इस तरह की घटनाओं को लेकर चिंता बनी हुई है।
