(शहजाद अली हरिद्वार)मंगलौर कस्बे के मौहल्ला बहार किला निवासी मौ. साजिद ने कोतवाली में शिकायत दी कि बीती रात उसके घर से अज्ञात व्यक्ति ने कीमती जेवरात और नकदी चोरी कर ली।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से जांच को आगे बढ़ाया।
जांच में मिले सुरागों के आधार पर पुलिस ने पीड़ित के दूर के रिश्तेदार सावेज पुत्र रशीद अहमद, निवासी मलकपुरा को लंढौरा रोड स्थित साई पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के जेवरात, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक आईफोन बरामद किया। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर चालान कर दिया गया है। पुलिस की तत्परता से घटना का सफलतापूर्वक खुलासा हो गया है।
333 Views
