(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की । उप जिला अधिकारी रुड़की द्वारा धान की उपज की के आकलन हेतु चयनित ग्राम भंगेड़ी महावतपुर एहतमाल में शकील अहमद के खेत खसरा संख्या 22 रेंडम पद्धति से आयोजित क्रॉप कटिंग में, स्वयं से धान की फसल की कटाई मंडाई व तुलवाने का कार्य किया गया।
उप जिलाधिकारी द्वारा किसानों से बोए गए बीज उर्वरक कीटनाशकों आदि के संबंध में जानकारी ली।
उनके द्वारा बताया गया कि जिले में क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर ही फसल की औसत उपज व उत्पादन की आकंडे तैयार किए जाते हैं ,जिसके माध्यम से फसल बीमा योजना एवं कृषि उत्पादन संबंधित विभिन्न योजनाओं हेतु डेटाबेस भी तैयार किया जाता है।
उप जिलाधिकारी द्वारा किसानों को उत्पादन बढ़ाने के नवीनतम तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के संबंध में भी अवगत कराया गया।
478 Views




































