न्यूज़ फ्लैश
“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान” “अंकिता हत्याकांड के वायरल ऑडियो केस में बड़ा मोड़: उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया मोबाइल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे नदारद” “मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में”
Home » जानकारी » “रुड़की के एसडीएम ने खुद थामी दरांती: खेत में उतर कर की धान की फसल कटाई, किसानों से ली जमीनी हकीकत की जानकारी”

“रुड़की के एसडीएम ने खुद थामी दरांती: खेत में उतर कर की धान की फसल कटाई, किसानों से ली जमीनी हकीकत की जानकारी”

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की । उप जिला अधिकारी रुड़की द्वारा धान की उपज की के आकलन हेतु चयनित ग्राम भंगेड़ी महावतपुर एहतमाल में शकील अहमद के खेत खसरा संख्या 22 रेंडम पद्धति से आयोजित क्रॉप कटिंग में, स्वयं से धान की फसल की कटाई मंडाई व तुलवाने का कार्य किया गया।

उप जिलाधिकारी द्वारा किसानों से बोए गए बीज उर्वरक कीटनाशकों आदि के संबंध में जानकारी ली।

उनके द्वारा बताया गया कि जिले में क्रॉप कटिंग प्रयोग के आधार पर ही फसल की औसत उपज व उत्पादन की आकंडे तैयार किए जाते हैं ,जिसके माध्यम से फसल बीमा योजना एवं कृषि उत्पादन संबंधित विभिन्न योजनाओं हेतु डेटाबेस भी तैयार किया जाता है।

उप जिलाधिकारी द्वारा किसानों को उत्पादन बढ़ाने के नवीनतम तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने के संबंध में भी अवगत कराया गया।

478 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“हर दिन सफाई, हर कदम स्वच्छता की ओर — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की सख़्त निगरानी में 29 दिन से लगातार चमक रही तीर्थनगरी हरिद्वार, जन–जन की सहभागिता से साकार हो रहा ‘साफ-स्वच्छ जनपद हमारा’ महाअभियान”