न्यूज़ फ्लैश
ऋषिकेश में परिजनों से बिछड़ी बुजुर्ग महिला को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल मिलवाया परिजनों से, संवेदनशीलता और तत्परता की मिसाल बनी बहादराबाद पुलिस ग्रामीणों की सूझबूझ और बहादुरी से स्कूटी सवार दंपती से बैग लूटकर भाग रहे दो शातिर लुटेरे दबोचे, पुलिस ने माल बरामद कर भेजा जेल कांवड़ मेले के बाद सफाई व्यवस्था को लेकर हरकत में आई नगर निगम टीम, मेयर किरण जैसल ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश—हरकी पैड़ी से कांवड़ पटरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान खनन माफियाओं की खैर नहीं: हरिद्वार में डीएम मयूर दीक्षित और खनन अधिकारी काजिम रजा की संयुक्त सख्ती, सीज क्रेशर पर एफआईआर दर्ज “हरिद्वार में कांवड़ मेला 2025 का ऐतिहासिक, भव्य और सकुशल समापन: डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने लिया मां गंगा व दक्षेश्वर महादेव का आशीर्वाद, करोड़ों शिवभक्तों की आस्था और प्रशासन की तत्परता से रचा गया सफलता का अध्याय” “सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर उत्तराखंड की सहकारी समितियों को मिला डिजिटल सशक्तिकरण, अमित शाह ने लोकसभा में दी ऐतिहासिक योजनाओं की जानकारी – गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बड़ा कदम”
Home » संदेश » “उत्तराखंड की संस्कृति में जागर की शक्ति और चयन में पारदर्शिता का संकल्प — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का युवाओं और लोक विरासत को समर्पित संदेश”

“उत्तराखंड की संस्कृति में जागर की शक्ति और चयन में पारदर्शिता का संकल्प — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का युवाओं और लोक विरासत को समर्पित संदेश”

(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित “भगवती सुरकंडा मां दिव्य जागर” विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण एवं युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के विषय में महत्वपूर्ण बातें कहीं। कार्यक्रम का आयोजन हिमालयन हेरिटेज सोसाइटी द्वारा किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने पद्मश्री लोक गायक प्रीतम भरतवाण द्वारा गाई गई जागर ‘सुरकंडा देवी’ का विमोचन किया।मुख्यमंत्री ने जागर परंपरा की महिमा बताते हुए कहा कि यह केवल गायन नहीं, बल्कि आध्यात्मिक शक्ति का संचार है। प्रत्येक शब्द, ताल और ढोल की थाप में एक दिव्यता होती है जो देवत्व को आमंत्रित करती है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों ने जागरों के माध्यम से प्रकृति, पर्वत और देवशक्तियों से संवाद स्थापित किया, जिसे संरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है।राजकीय सेवाओं में पारदर्शिता की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि अब राज्य में चयन का आधार केवल मेरिट, प्रतिभा और योग्यता है। युवाओं को चाहिए कि वे पूरे आत्मविश्वास और समर्पण के साथ परीक्षाओं की तैयारी करें क्योंकि उनका भविष्य अब योग्यता पर आधारित है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सुरकंडा देवी मंदिर तक रोपवे सुविधा उन्हीं की सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसके अतिरिक्त मानसखंड मंदिरों के पुनरुत्थान, गंगा और शारदा कॉरिडोर निर्माण जैसी परियोजनाएं सांस्कृतिक विकास की दिशा में जारी हैं।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जागर गायक प्रीतम भरतवाण सहित अनेक गणमान्य अतिथि और दर्शक उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने जनता से उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ाव बनाए रखने का आह्वान किया।

79 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कांवड़ मेले के बाद सफाई व्यवस्था को लेकर हरकत में आई नगर निगम टीम, मेयर किरण जैसल ने किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश—हरकी पैड़ी से कांवड़ पटरी तक चलाया जाएगा विशेष अभियान

“हरिद्वार में कांवड़ मेला 2025 का ऐतिहासिक, भव्य और सकुशल समापन: डीएम मयूर दीक्षित व एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने लिया मां गंगा व दक्षेश्वर महादेव का आशीर्वाद, करोड़ों शिवभक्तों की आस्था और प्रशासन की तत्परता से रचा गया सफलता का अध्याय”

“सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत की पहल पर उत्तराखंड की सहकारी समितियों को मिला डिजिटल सशक्तिकरण, अमित शाह ने लोकसभा में दी ऐतिहासिक योजनाओं की जानकारी – गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की ओर बड़ा कदम”

error: Content is protected !!