(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार: थाना बहादराबाद क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अश्लील हरकत करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। दिलचस्प बात यह रही कि आरोपी को उसके जीजा दिनेश यादव स्वयं थाने लेकर पहुंचे।
दिनांक 08 जुलाई 2025 को बहादराबाद थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग पुत्री को शिवसागर नामक युवक बहला-फुसलाकर ले गया और अश्लील हरकत की। शिकायत के आधार पर थाना बहादराबाद में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। काफी प्रयासों के बावजूद जब आरोपी नहीं मिला, तब उसके जीजा को पूरे मामले की जानकारी दी गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपी का जीजा दिनेश यादव खुद शिवसागर को लेकर थाने पहुंचा।
पुलिस ने आरोपी को उसके जुर्म से अवगत कराते हुए नियमानुसार हिरासत में ले लिया है तथा अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
- नाम: शिवसागर
- पिता का नाम: स्व. अशेश्वर राय
- स्थायी पता: वार्ड नंबर-14, राजखण्ड, थाना औराई, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
- वर्तमान पता: सी/ओ दिनेश यादव, बरसाना धाम कॉलोनी, शांतरशाह, थाना बहादराबाद, हरिद्वार
