(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज सभी जनपदों पर धरने प्रदर्शन के क्रम में जनपद हरिद्वार में संचालित सौ से ज्यादा राजकीय हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज में सेवारत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भारी संख्या में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया के विरोध के दृष्टिगत धरने प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर जल्द ही प्रधानाचार्य के पदों को प्रमोशन से भरा जाना चाहिए
जिसका लाभ सभी को आने वाले समय में मिलेगा । पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी ने कहा कि सरकार की सोच शिक्षक विरोधी है जबकि शिक्षक समाज सदैव विभाग और सरकार के साथ हमेशा मजबूती से खड़ा रहता है
शिक्षकों ने इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना काल में सब की सेवा कर अपनी सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज कराई थी परंतु सरकार आज इस शिक्षक परिवार को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है ।
जिला मंत्री विवेक सैनी ने कहा कि वर्षों से पदोन्नति से वंचित शिक्षकों को आज आंदोलन करने पर विवश होना पड़ रहा है यदि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त नहीं किया तो शिक्षक सड़कों पर उतरने पर विवश होंगे ।
राजकीय शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने कहा कि सभी स्तरों के चुनाव से लेकर अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में विभाग और प्रशासन को सहयोग देने वाला शिक्षक आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है ।
आज के कार्यक्रम में चंद्रपाल धीमान , सुखदेव सैनी , सदाशिव भास्कर राजकुमार सैनी, ओमप्रकाश सोनकर, सुबोध नैन , वीरपाल सिंह , अर्चना चौधरी,अंजली चौहान प्रशांत बडोला , संत कुमार, सतेन्द्र कुमार,लाल सिंह,
पवन राणा, प्रमोद कर्पूरवाण, मांगेराम मौर्य, यशपाल सिंह, संदीप सिंह ब्लॉक, संदीप कपिल , सतीश सैनी, रविंदर धीमान, विपिन बंसल , प्रवीण जटराणा, उमेश कुमार, सुशील चौधरी , आलोक चौधरी ,राजेंद्र सैनी, अरुण खरे,सुदीप्ता चौहान , शिवांगी राज एवं जनपद के विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया ।




































