न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » धरना » हरिद्वार में गूंजा शिक्षकों का आक्रोश : सौ से अधिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं सीईओ कार्यालय पर डटे, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया रद्द करने और पदोन्नति से पद भरने की उठी जोरदार मांग

हरिद्वार में गूंजा शिक्षकों का आक्रोश : सौ से अधिक स्कूलों के शिक्षक-शिक्षिकाएं सीईओ कार्यालय पर डटे, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया रद्द करने और पदोन्नति से पद भरने की उठी जोरदार मांग

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर आज सभी जनपदों पर धरने प्रदर्शन के क्रम में जनपद हरिद्वार में संचालित सौ से ज्यादा राजकीय हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज में सेवारत शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने भारी संख्या में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रधानाचार्य सीधी भर्ती प्रक्रिया के विरोध के दृष्टिगत धरने प्रदर्शन किया ।
इस अवसर पर राजकीय शिक्षक संघ हरिद्वार के जिला अध्यक्ष लोकेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर जल्द ही प्रधानाचार्य के पदों को प्रमोशन से भरा जाना चाहिए जिसका लाभ सभी को आने वाले समय में मिलेगा । पूर्व जिलाध्यक्ष हरेंद्र सैनी ने कहा कि सरकार की सोच शिक्षक विरोधी है जबकि शिक्षक समाज सदैव विभाग और सरकार के साथ हमेशा मजबूती से खड़ा रहता है शिक्षकों ने इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी कोरोना काल में सब की सेवा कर अपनी सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज कराई थी परंतु सरकार आज इस शिक्षक परिवार को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है । जिला मंत्री विवेक सैनी ने कहा कि वर्षों से पदोन्नति से वंचित शिक्षकों को आज आंदोलन करने पर विवश होना पड़ रहा है यदि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती परीक्षा को निरस्त नहीं किया तो शिक्षक सड़कों पर उतरने पर विवश होंगे ।
राजकीय शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार शर्मा ने कहा कि सभी स्तरों के चुनाव से लेकर अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में विभाग और प्रशासन को सहयोग देने वाला शिक्षक आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है ।

 

आज के कार्यक्रम में चंद्रपाल धीमान , सुखदेव सैनी , सदाशिव भास्कर राजकुमार सैनी, ओमप्रकाश सोनकर, सुबोध नैन , वीरपाल सिंह , अर्चना चौधरी,अंजली चौहान प्रशांत बडोला , संत कुमार, सतेन्द्र कुमार,लाल सिंह,

पवन राणा, प्रमोद कर्पूरवाण, मांगेराम मौर्य, यशपाल सिंह, संदीप सिंह ब्लॉक, संदीप कपिल , सतीश सैनी, रविंदर धीमान, विपिन बंसल , प्रवीण जटराणा, उमेश कुमार, सुशील चौधरी , आलोक चौधरी ,राजेंद्र सैनी, अरुण खरे,सुदीप्ता चौहान , शिवांगी राज एवं जनपद के विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया ।

 

 

243 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *