न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » शंखनाद » “धर्म की रक्षा से राष्ट्र सुरक्षित, जिहादी मानसिकता पर धामी का प्रहार: संतों के महासंगम में हरिद्वार से उठा सनातन चेतना का शंखनाद, ‘धर्म रक्षक धामी’ बना देवभूमि की दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रनिष्ठा का विराट घोष”

“धर्म की रक्षा से राष्ट्र सुरक्षित, जिहादी मानसिकता पर धामी का प्रहार: संतों के महासंगम में हरिद्वार से उठा सनातन चेतना का शंखनाद, ‘धर्म रक्षक धामी’ बना देवभूमि की दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रनिष्ठा का विराट घोष”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। राष्ट्र संचालन के लिए धर्म नीति का होना आवश्यक है, धर्म की रक्षा होगी तभी राष्ट्र सुरक्षित रहेगा। राष्ट्र-राज्य की सुरक्षा को चुनौती दे रही जिहादी मानसिकता को समाप्त करने में जिस तरह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ताबड़ तोड़ कार्यवाही की है, उसे डॉ. सोनाली मिश्रा व रीना मानसेरा ने लिपिबद्ध कर सहरानीय कार्य किया है। यह उद्गगार सनातन सद्भावना समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने धर्म रक्षक धामी पुस्तक के विमोचन अवसर पर ऋषिकुल सभागार में दिए।जगतगुरु ने कहा कि आज धर्म रक्षक धामी पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में सन्तो का आशीर्वाद यह सिद्व करता है कि मुख्यमंत्री के कार्य सही दिशा में है।निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी महाराज ने दोनों लेखिकाओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप दोनों का प्रयास सराहनीय है, आप दोनों साधुवाद की पात्र हैं। देवभूमि उत्तराखंड में चल रही अवैध गतिविधियों पर धामी सरकार की सख्ती से जिहादी मानसिकता के लोग परेशान है और राज्य छोड़ दूसरे राज्यो में भाग रहे हैं।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से माँ देवी ने धामी जी को आशीर्वाद दिया है। इन दोनों का प्रयास प्रदेश के लोगों को नई ऊर्जा देगा।पूर्व राजपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोशियारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी युवा प्रेरणाश्रोत है, उनके अंदर धर्म के प्रति समर्पण राष्ट्र की सेवा की अलख विद्यमान है, धामी के द्वारा जिहाद के खिलाफ किया गया कार्य देवभूमि की इबादत में मील का पत्थर साबित होगा।पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि दोनों लेखिकाओं ने प्रदेश की जनता को पुस्तक के रूप में तोहफा दिया है। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों को इस पुस्तक के माध्यम से करीब से जानने का मौका मिलेगा।कार्यक्रम में महामंडलेश्वर स्वामी डॉ शाश्वतानन्द गिरी,महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज,महामंडलेश्वर स्वामी ललितानन्द महाराज,स्वामी यतीश्वरानंद ने भी सम्बोधन में लेखिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए धामी सरकार के प्रयासों की सराहना की। पुस्तक का परिचय डॉ. सोनाली मिश्रा व अतिथियों का आभार रीना मानसेरा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. देवेंद्र भसीन ने किया। अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष् अमित शर्मा, राज कुमार शर्मा, प्रो.दिनेश चंद्र शास्त्री,विश्वास सक्सेना,अनुज सिंह,अमित शर्मा,विकास तिवारी,पत्रकार शैलेन्द्र सिंह,डॉ. शिवा अग्रवाल,रोहित भाटिया,कपिल मोदी,आदित्य गौड़,अधीर कौशिक आदि ने किया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी, राज्य मंत्री विनय रोहिल्ला, दिनेश मानसेरा, श्यामवीर सैनी,जयपाल सिंह, विश्वास डाबर,सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, अजीत चौधरी,मधु भट्ट, गीता खन्ना,देशराज कर्णवाल, मेयर किरण जैसल, काशीपुर मेयर दीप बाली, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा, महामंत्री संजीव चौधरी व हीरा सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष तरुण नैय्यर, मंत्री विनीत जोली, दिव्यांशु विद्यार्थी, वासु पाराशर, कपिल जौनसारी, डॉ विशाल गर्ग,पार्षद आकृषिका,भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिनव चौहान,कथा वाचक पवन शास्त्री आदि सैकड़ो संतों,गणमान्य लोगों की उपस्थिति में धर्म रक्षक धामी पुस्तक का विमोचन हुआ।

63 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *