(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। रुड़की तहसील में पतंजलि स्थित योगगुरु स्वामी रामदेव जी की कुटी के आगे से गुजरने वाला मुख्य मार्ग भारी बारिश के चलते कट गया है। इस मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से आसपास के कई गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अभियंताओं को मौके पर भेजा और निर्देश दिए कि मरम्मत कार्य को शीघ्रता से शुरू किया जाए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा और आपात स्थितियों को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग की भी त्वरित व्यवस्था की जाए, ताकि क्षेत्र की आवाजाही बहाल हो सके।
442 Views
