(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। किसान सहकारी समिति पनियाला में रिया तंवर को सभापति और मोहम्मद असलम को उपसभापति चुना गया। सभापति पद के लिए मोहित और रिया तंवर व उप सभापति पद के लिए मोहम्मद असलम और सरवरी के बीच मुकाबला था। सभापति पद के लिए बारह सदस्यों ने वोट दिए जिसमें रिया तंवर को नौ वोट मिले जबकि मोहित को तीन ही वोट मिल पाए। उपसभापति पद पर मोहम्मद असलम को आठ वोट व सरवरी को तीन ही वोट मिले। उपसभापति के लिए डाले गए वोटो में से एक वोट निरस्त हुआ। परिणाम घोषित किए गए। जिसमें रिया तंवर को सभापति और असलम को उप सभापति घोषित किया गया। बता दे कि जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभाष वर्मा की पुत्रवधू रिया तंवर सभापति चुनी गई है। पिछली बार सुभाष वर्मा के पुत्र नवनीत पनियाला समिति के सभापति चुने गए थे। जीत हासिल होने पर सभापति और उप सभापति के साथ ही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी सुभाष वर्मा, डीसीबी के पूर्व वाइस चेयरमैन एडवोकेट सफदर अली व चुनाव में विशेष भूमिका निभाने वाले सभी अन्य नेताओं का स्वागत किया गया है। समर्थकों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई।



































