न्यूज़ फ्लैश
जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर
Home » शुभारंभ » हरिद्वार में “आकांक्षा हाट” का भव्य आगाज़: महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल, नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत सीडीओ आकांक्षा कोण्डे की अगुवाई में ग्रामीण हुनर को मिला नया मंच

हरिद्वार में “आकांक्षा हाट” का भव्य आगाज़: महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल, नीति आयोग के संपूर्णता अभियान के तहत सीडीओ आकांक्षा कोण्डे की अगुवाई में ग्रामीण हुनर को मिला नया मंच

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की देखरेख में, नीति आयोग के 8-दिवसीय संपूर्णता अभियान के तहत जनपद हरिद्वार में आज आकांक्षा हाट का भव्य शुभारंभ हुआ। हर की पौड़ी स्थित सीसीआर टावर के सामने 2 अगस्त 2025 तक चलने वाली इस हाट का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को एक मंच प्रदान कर स्थानीय महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
हाट के पहले दिन, विभिन्न प्रकार के उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहे, जिनमें डेयरी उत्पाद, जूट के बैग व वस्तुएँ, हस्तनिर्मित वस्त्र, चुनरियाँ, शहद, सिंघाड़े के आटे के बिस्कुट, लिप्पन आर्ट और राखियाँ शामिल थे। कुल 8 स्टॉलों के माध्यम से आज ₹26,720 की शानदार बिक्री दर्ज की गई, जो इस पहल की सफल शुरुआत का स्पष्ट संकेत है।
जिला प्रशासन, नीति आयोग और ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के संयुक्त सहयोग से आयोजित यह हाट महिलाओं को उनके उत्पादों के लिए एक बड़ा बाज़ार उपलब्ध कराकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ग्राहकों की प्रतिक्रिया के लिए हैंड रिटन फीडबैक बोर्ड और “हुनर की छाप” हैंड पेंट की व्यवस्था भी की गई है, जो इस पहल को और अधिक सहभागी बनाती है। आज इस हाट में महिलाओं का उत्साहवर्धन करने के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारी, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल, जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय सक्सेना और डीओ पीआरडी श्री प्रमोद पांडेय ने भी विजिट किया। यह प्रयास महिलाओं के कौशल को पहचानने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

 

135 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”