न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » संदेश » “बूंद-बूंद से भविष्य सुरक्षित” : हरिद्वार में जल संरक्षण को लेकर केंद्र का सख़्त संदेश, डी. सेंथिल पांडियन बोले—आपसी समन्वय और जनभागीदारी से ही बदलेगी तस्वीर

“बूंद-बूंद से भविष्य सुरक्षित” : हरिद्वार में जल संरक्षण को लेकर केंद्र का सख़्त संदेश, डी. सेंथिल पांडियन बोले—आपसी समन्वय और जनभागीदारी से ही बदलेगी तस्वीर

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे संयुक्त सचिव, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार डी० सेंथिल पाण्डियन की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में आकांक्षी जनपद कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा की।बैठक में जल शक्ति अभियान के तहत जनपद में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों एवं कार्यों के संबंध में स्लाइड शो के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई।इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता ने जल संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक की समीक्षा के दौरान संयुक्त सचिव पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार डी० सेंथिल पांडियन ने उपस्थित अधिकारियों के निर्देश दिए कि जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जो भी कार्य किए जा रहे है उनको आपसी समन्वय के साथ धरातल पर कार्य करना सुनिश्चित करे , जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए आम जनमानस की भागीदारी भी सुनिश्चित हो इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जनमानस को जागरूक किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए है कि जनपद में संचालित योजनाओं के संचालन में किसी प्रकार को कोई समस्या या कठिनाई आ रही है तो उसके समाधान के लिए कारगर उपाय निकला जाए तथा योजनाओं का समय-समय पर भी सक्षम अधिकारियों द्वारा भी मॉनिटरिंग की जाए। बैठक में संयुक्त सचिव द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं के समीक्षा की, स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश दिए है कि जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में और महिलाओं के प्रसव केंदों साथ ही सभी सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही माइक्रो लेवल पर काम करने के निर्देश दिए, जिससे की बेहतर रिजल्ट आ सके। उन्होंने जनपद में प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव के दौरान हुई डेथ पर एक कमेटी बनाने के निर्देश दिए ।उन्होंने बैठक के दौरान बाल विकास की समीक्षा करते हुए बाल विकास अधिकारी से कुपोषित बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी से कहा कि सीएचआर के माध्यम से जनपद के स्कूलों में सुधार हो रहा है लेकिन धरातल पर काम कर सुधार लाने के निर्देश दिए, साथ ही छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन कोर्स उपलब्ध कराए जिससे वो बार बार पढ़ सके और उसकी मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों कृषि, मत्स्, रीप,बैंक आदि से जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली । आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत बहादराबाद ब्लॉक में चल रहे विकास कार्यों के बारे में बीडीओ बहादराबाद से जानकारी लेने के साथ ही यह निर्देश दिए कि जो भी टारगेट दिए गए है उन्हें समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्हेंाने पाया कि जनपद में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व एवं मार्ग दर्शन में बेहतर ढंग से कार्य किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों के हौसला अफजाई करते हुए सराहना की तथा आगे भी इसी तरह से कार्य करते हुए योजनाओं के लाभ आमजन तक पहुंचने को कहा ताकि योजनाओं का लाभ आमजन मानस को उपलब्ध हो सके।

बैठक में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि संयुक्त सचिव द्वारा आज की बैठक में जो भी दिशा निर्देश दिए गये है उनका संबंधित अधिकारियों से अनुपालन कराया जायेगा । इस दौरान जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, डीएफओ स्वप्निल अनिरुद्ध, मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, तकनीकी अधिकारी जल शक्ति अभियान अंजली कुशवाहा, औरंगाबाद प्रधान कमलेश देवी, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जिला अर्थ संख्या आधिकारी नलिनी ध्यानी, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुभाष शाक्य, अपर निर्देशक मत्स्य विभाग गरिमा मिश्रा, जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, बीडीओ मानस मित्तल, मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी ,एलडीएम दिनेश गुप्ता सहित जनपद के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

बैठक के पश्चात संयुक्त सचिव द्वारा विकास खण्ड बहादराबाद के औरंगाबाद में सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराकर ,उसमें लगाए गए फलदार पेड़ों का प्लांटेशन का निरीक्षण, मनरेगा एवं सीएसआर के तहत किए गए कार्यों का निरीक्षण एवं जल जीवन मिशन के तहत नव निर्मित पंप हाउस ओर पानी की टंकी का संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया तथा योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।

136 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *