(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। इब्राहिमपुर के निवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। क्षेत्रीय विधायक अनुपमा रावत के प्रयासों से अब इब्राहिमपुर को नेशनल हाईवे-334 से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। राज्य योजना के अंतर्गत इस सड़क के लिए 1 करोड़ 77 लाख 9 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस सड़क के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और चिकित्सा, शिक्षा व व्यापार जैसी मूलभूत सेवाओं तक आसानी से पहुंच बन सकेगी।
वर्षों से सड़क की कमी के कारण गांव के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। विधायक अनुपमा रावत द्वारा लगातार की गई पैरवी और समर्पित प्रयासों के चलते यह स्वीकृति संभव हो सकी है।
गांव के लोगों ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह परियोजना इब्राहिमपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
