न्यूज़ फ्लैश
“वनाग्नि को लेकर हरिद्वार में महाअभियान: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर आपदा मित्रों को फायर कंट्रोल सामग्री, चंडी–मनसा देवी मंदिर क्षेत्र में हाई अलर्ट और मॉक ड्रिल” “येलो अलर्ट जारी: हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अगले 3 घंटे घना कोहरा व कड़ाके की ठंड का अलर्ट, सतर्क रहने की अपील” “ड्यूटी पर गया था कांस्टेबल, पीछे घर बना चोरों का निशाना: ताले तोड़ वाशिंग मशीन-लैपटॉप-नगदी पर किया हाथ साफ, पुलिस ने चार शातिर चोरों को दबोचकर पौने दो लाख का माल किया बरामद” “जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की दूरदर्शी पहल से हरिद्वार को मिली बड़ी सौगात, आधार बनवाना और अपडेट कराना हुआ बेहद आसान, 138 आधार केंद्रों से हर जनपदवासी को सीधी राहत” “सीएम के निर्देशों पर हरिद्वार में डीएम की सख्ती: सड़कों पर उतरे मयूर दीक्षित, अतिक्रमण हटाने के आदेश, गंदगी फैलाने वालों पर भारी जुर्माना” “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”
Home » कार्यवाही » “दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”

“दुकान में नहीं, कर्मचारी के घर में छिपाकर रखा था मौत का मांझा! ज्वालापुर पुलिस का छापा, प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वाले पर ₹10 हजार का चालान”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेशानुसार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा ज्वालापुर क्षेत्र में अवैध चाइनीज/जानलेवा माझा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान पतंग व माझा विक्रय करने वाली दुकानों की चेकिंग/छापेमारी की गई तथा सभी दुकानदारों को प्रतिबंधित माझा की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगाने हेतु सख्त चेतावनी दी गई।

दौरान चेकिंग हिमांशु जायसवाल उर्फ भोला पुत्र अनिल जायसवाल, निवासी पीठ बाजार, ज्वालापुर के कब्जे से अल्प मात्रा में प्रतिबंधित माझा बरामद होने पर ₹10,000 का चालान किया गया।

सभी पतंग एवं माझा विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया कि यदि भविष्य में किसी के द्वारा प्रतिबंधित/जानलेवा माझा का विक्रय किया जाता पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

164 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *