(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। जमीअत उलमा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद आरिफ के नेतृत्व में एक टीम आज लुधियाना पहुंची और बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री व आर्थिक सहायता प्रदान की।
टीम ने कुल 6,22,000 रुपये की धनराशि और आवश्यक सामग्री पीड़ित परिवारों तक पहुंचाने के लिए सुपुर्द की। इस सहायता कार्य की जिम्मेदारी लुधियाना टीम के सदस्य वसीम को सौंपी गई, जो जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंचाएंगे। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिनमें मास्टर अहसान सचिव, मौलाना मोहम्मद हारून जिला अध्यक्ष, मौलाना नसीम अहमद सचिव और मौलाना मोहम्मद अरशद कोषाध्यक्ष शामिल थे। जमीअत उलमा की इस पहल से बाढ़ प्रभावितों को बड़ी राहत मिलेगी
153 Views




































