(शहजाद अली हरिद्वार)देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 75 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। अमर उजाला द्वारा आयोजित इस समारोह में छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
मेधावी छात्रों का भव्य सम्मान
छात्र ही हैं राज्य का भविष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि ये प्रतिभाशाली विद्यार्थी उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य की नींव हैं। इनकी सफलता में माता-पिता और शिक्षकों की भूमिका सराहनीय है।
गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की दिशा में मजबूत कदम
सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने हेतु निरंतर प्रयासरत है। सरकारी स्कूलों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू की गई हैं और छात्रों को निशुल्क पुस्तकें दी जा रही हैं।
डिजिटल और स्मार्ट शिक्षा की ओर बढ़ते कदम
प्रदेश के 226 विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। 500 वर्चुअल कक्षाएं संचालित की जा रही हैं और 840 विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए जा रहे हैं।
छात्रवृत्ति और भारत भ्रमण योजना
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत 6वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को मासिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। साथ ही मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण का अवसर भी दिया जा रहा है।
स्थानीय भाषा और संस्कृति का संरक्षण
राज्य सरकार गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी भाषाओं में पाठ्य सामग्री तैयार कर स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा दे रही है। ‘हमारी विरासत’ पुस्तक के माध्यम से छात्रों को सांस्कृतिक ज्ञान दिया जा रहा है।
कौशल और उद्यमिता विकास का नया प्रयास
‘कौशलम कार्यक्रम’ के माध्यम से छात्रों में कौशल, उद्यमिता और भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रति रुचि विकसित की जा रही है।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी, तथा अमर उजाला के संपादक मंडल के सदस्य उपस्थित रहे।
