न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » कार्यवाही » “हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुस्लिम फंड के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला ₹5000 का इनामी शातिर आरोपी मोहम्मद यूसुफ खान गिरफ्तार”

“हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुस्लिम फंड के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला ₹5000 का इनामी शातिर आरोपी मोहम्मद यूसुफ खान गिरफ्तार”

(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली रानीपुर पुलिस ने काफी समय से फरार चल रहे ₹5000 के इनामी आरोपी मोहम्मद यूसुफ खान को धनौरी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट द्वारा गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया गया था।

एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर फरार वारंटियों की धरपकड़ के अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अभियुक्त मोहम्मद यूसुफ खान पुत्र याकूब खान, निवासी मेरठ (उत्तर प्रदेश), ने “मुस्लिम फंड” के नाम पर लोगों को सस्ते दरों पर लोन दिलवाने का झांसा देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी। प्राप्त धन को आरोपी ने “मनी ग्रोथ मार्केटिंग” में लगाकर जल्दी अमीर बनने की योजना बनाई थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी बेहद शातिर है और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदलता रहा। उसके पास से कई पहचान दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनमें अलग-अलग पतों का उल्लेख है। इनमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सोसाइटी कार्ड और दो डेबिट कार्ड शामिल हैं। कुछ दस्तावेजों पर नाम में भी हेरफेर पाया गया।

पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं आरोपी किसी संगठित ठगी गिरोह से तो नहीं जुड़ा हुआ था। आरोपी को न्यायालय में पेश कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

376 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *