न्यूज़ फ्लैश
हरिद्वार में शराब बनी खूनी विवाद की वजह: गुस्से में बाप ने बेटे को नुकीले हथियार से उतारा मौत के घाट, वारदात के बाद आरोपी फरार – पुलिस ने छेड़ा सर्च ऑपरेशन, गांव में सनसनी बहादराबाद टोल प्लाजा पर हंगामेदार नजारा: अचानक आमने-सामने आए बाबा रामदेव और राकेश टिकैत, लाठीचार्ज में घायल किसान का जाना कुशलक्षेम जितेन्द्र आत्महत्या कांड पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का सख्त रुख – दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस। बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”
Home » अभियान » “हरिद्वार के शिवालिक नगर में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का सख्त अभियान: पुलिस सुरक्षा में नगर पालिका व BHEL की संयुक्त कार्रवाई से मुख्य सड़क हुई अतिक्रमणमुक्त”

“हरिद्वार के शिवालिक नगर में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का सख्त अभियान: पुलिस सुरक्षा में नगर पालिका व BHEL की संयुक्त कार्रवाई से मुख्य सड़क हुई अतिक्रमणमुक्त”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जनपद के शिवालिक नगर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में पुलिस बल की मौजूदगी में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए प्रशासन, नगर पालिका एवं BHEL की संयुक्त टीमों ने मिलकर अतिक्रमण हटाया।मुख्य सड़क पर दुकानदारों व अन्य लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आए दिन जाम की स्थिति बनती थी, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और आपातकालीन सेवाओं को प्रभावित होना पड़ता था। कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया।

संयुक्त टीमों ने पहले अतिक्रमणकर्ताओं को सूचित किया था और स्वेच्छा से हटाने की अपील की थी, लेकिन जब कोई ठोस पहल नहीं हुई, तो सख्त कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान बुलडोजर की मदद से अवैध ढांचे व टिनशेड आदि हटाए गए। इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस बल को मुस्तैदी से तैनात किया गया था।

प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि आगे भी अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।

क्षेत्रवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे यातायात में सुधार होगा और नगर की साफ-सफाई भी बेहतर होगी।

 

295 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एसएसपी डोबाल की अपराध समीक्षा बैठक में लापरवाह थानेदारों पर गिरी गाज। लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश। ऑपरेशन कालनेमी, महिला शव शिनाख्त अभियान और उर्स मेले की सुरक्षा पर खास फोकस।

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”