(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार जनपद के शिवालिक नगर क्षेत्र में मुख्य सड़क पर लंबे समय से हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। इस अभियान में पुलिस बल की मौजूदगी में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए प्रशासन, नगर पालिका एवं BHEL की संयुक्त टीमों ने मिलकर अतिक्रमण हटाया।
मुख्य सड़क पर दुकानदारों व अन्य लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
आए दिन जाम की स्थिति बनती थी, जिससे स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और आपातकालीन सेवाओं को प्रभावित होना पड़ता था।
कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई करने का निर्णय लिया।
संयुक्त टीमों ने पहले अतिक्रमणकर्ताओं को सूचित किया था और स्वेच्छा से हटाने की अपील की थी, लेकिन जब कोई ठोस पहल नहीं हुई, तो सख्त कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान बुलडोजर की मदद से अवैध ढांचे व टिनशेड आदि हटाए गए। इस दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस बल को मुस्तैदी से तैनात किया गया था।
प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि आगे भी अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा।
क्षेत्रवासियों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे यातायात में सुधार होगा और नगर की साफ-सफाई भी बेहतर होगी।
