(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद।थाना बहादराबाद में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यवाहक थाना अध्यक्ष श्री प्रदीप राठौर ने ध्वजारोहण किया
और सभी अधीनस्थ कर्मचारियों को देश के प्रति निष्ठा और कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
समारोह में माहौल उत्साहपूर्ण रहा, जहाँ पुलिस कर्मियों ने एकजुट होकर राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
ध्वजारोहण के पश्चात मिष्ठान वितरण का आयोजन किया गया, जिसने समारोह में मिठास और खुशी का माहौल जोड़ा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से खमेंद्र गंगवार (चौकी प्रभारी शांत शाह), अमित नौटियाल (चौकी प्रभारी बहादराबाद), राकेश कुमार (अपर उप निरीक्षक) सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
सभी ने मिलकर स्वतंत्रता दिवस की भावना को आत्मसात करते हुए देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दोहराया।
कार्यवाहक थाना अध्यक्ष ने अपने संबोधन में पुलिस कर्मियों से समाज में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया।
इस समारोह ने न केवल स्वतंत्रता के महत्व को उजागर किया, बल्कि पुलिस बल की एकजुटता और अनुशासन को भी दर्शाया।
मिष्ठान वितरण के दौरान सभी कर्मचारियों ने आपसी भाईचारे के साथ इस राष्ट्रीय पर्व को मनाया।
इस आयोजन ने थाना बहादराबाद के कर्मचारियों में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया,
साथ ही समाज के प्रति उनके कर्तव्यों को और मजबूत करने का अवसर प्रदान किया।
