(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर डोलिया देवी मंदिर के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ।
एक टेंपो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसा इतना भयंकर था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन में केवल एक ही व्यक्ति सवार था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और शव को खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
हादसे का कारण वाहन का अनियंत्रण बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासन द्वारा विस्तृत जांच की जा रही है। यह क्षेत्र दुर्गम और तीखे मोड़ों वाला है, जिससे यहां अक्सर इस प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं। प्रशासन ने यात्रियों से सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की अपील की है। मृतक के परिजनों को सूचित किया जा चुका है।
