(शहजाद अली हरिद्वार) बहादराबाद। हरिद्वार के कोर यूनिवर्सिटी हॉस्टल में रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बिहार निवासी 19 वर्षीय सुमित के रूप में हुई है, जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। सुबह उसके कमरे में शव पंखे से लटका मिला, जिससे यूनिवर्सिटी प्रशासन और छात्रों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया।
इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, जिससे आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है और पंचनामा भरने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच जारी है
और जल्द ही आत्महत्या के पीछे की वजह का खुलासा किया जाएगा। इस घटना से यूनिवर्सिटी परिसर में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
