न्यूज़ फ्लैश
“अंकिता हत्याकांड के वायरल ऑडियो केस में बड़ा मोड़: उर्मिला सनावर ने कोर्ट में जमा कराया मोबाइल, पूर्व विधायक सुरेश राठौर रहे नदारद” “मौत का मांझा बेचने वाला सलाखों के पीछे: हरिद्वार पुलिस की सख्ती, कनखल में छापेमारी कर चाईनीज मांझे के गट्टुओं संग आरोपी गिरफ्तार” “मकर संक्रांति से पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझा पर निगम का शिकंजा — ज्वालापुर में छापेमारी, 30 चालान, ₹6,300 जुर्माना; दुकानदारों को सख्त चेतावनी” ” हरिद्वार में विजिलेंस का करारा प्रहार: DSO की कुर्सी से सीधे हवालात तक का सफर, ₹50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो, दफ्तर में मचा भूचाल” “तीर्थ नगरी हरिद्वार को स्वच्छ-सुंदर बनाने की बड़ी पहल: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जारी किया महा स्वच्छता पखवाड़े का विस्तृत रोस्टर, 16 से 31 जनवरी तक हर विभाग मैदान में” “अब लापरवाही नहीं चलेगी! टिहरी–चम्बा की सड़कों पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, नियम तोड़ने वालों में मचा हड़कंप — 39 चालान, 4 वाहन सीज, नशेड़ी चालक सलाखों के पीछे”
Home » कार्यवाही » रानीपुर कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही — अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

रानीपुर कोतवाली पुलिस की सख्त कार्यवाही — अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज

(शहजाद अली हरिद्वार)रानीपुर, 03 जून 2025 — रानीपुर कोतवाली पुलिस ने सलेमपुर क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली को अवैध रूप से मिट्टी एवं रेत का परिवहन करते हुए मौके पर पकड़ लिया।प्राप्त सूचना के आधार पर कोतवाली रानीपुर की टीम द्वारा तत्काल छापेमारी की गई। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने पाया कि तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली बिना वैध अनुमति के खनिज सामग्री का परिवहन कर रही थीं।

पुलिस ने सभी वाहनों को मौके पर ही कब्जे में लेते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर दिया। इसके साथ ही, इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है, ताकि आवश्यक कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

कोतवाली रानीपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन जैसी गतिविधियों को किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा, और भविष्य में भी ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह अभियान अवैध खनन पर रोक लगाने तथा पर्यावरण की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।

193 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *