(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 4 जून 2025 — हरिद्वार के नवनियुक्त जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय रोशनाबाद में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर एसएसपी डोबाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर जिलाधिकारी का औपचारिक स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
बैठक के दौरान जिले में कानून व्यवस्था, समन्वित प्रशासनिक कार्यप्रणाली तथा आम जन की समस्याओं के समाधान हेतु पुलिस-प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल पर भी विचार-विमर्श हुआ।
यह मुलाकात जिले के प्रशासनिक ढांचे में सौहार्दपूर्ण और समन्वयपूर्ण वातावरण की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।
246 Views
