(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार।हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र के ग्राम गढ़ में गुरुवार को एक नवविवाहित युवक की संदिग्ध मौत से गांव में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय गोवर्धन पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है, जिसकी शादी मात्र छह महीने पहले सोनिया से हुई थी। जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे तक कमरे का दरवाजा न खुलने पर बगल में रहने वाले भाई धीरज ने खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
कुछ देर बाद पत्नी सोनिया ने दरवाजा खोला तो गोवर्धन बेड पर मृत अवस्था में पड़ा था।कमरे में पंखे के कुंडे से चुन्नी का फंदा लटकता मिला और पत्नी बदहवास हालत में पाई गई, जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की खबर फैलते ही गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के मुताबिक, मृतक के गले पर फांसी के निशान मिले हैं और प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पत्नी के बयान के बाद ही स्पष्ट होगी। इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है।
