(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद हरिद्वार द्वारा चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना सिडकुल पुलिस और ANTF (Anti Narcotics Task Force) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में बनाई गई टीमों ने दिनांक 31 जुलाई 2025 को मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी अंशुल पुत्र जसवीर और राहुल पुत्र कैलाश को थाना सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 13.47 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है।
बरामदगी में आरोपी अंशुल से 06.76 ग्राम, जबकि राहुल से 06.71 ग्राम स्मैक मिली है। आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट के अंतर्गत थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
- अंशुल पुत्र जसवीर, मूल निवासी ग्राम बड़झेड़ी, थाना ऊण, जिला शामली (उ.प्र.), हाल निवासी ब्रह्मपुरी, थाना सिडकुल, हरिद्वार।
- राहुल पुत्र कैलाश, मूल निवासी शंकर मार्केट, कोटद्वार, जिला पौड़ी गढ़वाल, हाल निवासी टीन मार्केट, रावली महदूद, थाना सिडकुल।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी: उपनिरीक्षक महिपाल सैनी, उपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह, एसआई रणजीत तोमर (ANTF), कांस्टेबल सुनील कुमार और रविन्द्र कुमार।
पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी इसी प्रकार जारी रहेगा।
