न्यूज़ फ्लैश
कांवड़ यात्रा 2025 में मानवता और ईमानदारी की मिसाल: सब इंस्पेक्टर इखलाक मलिक ने लौटाया ₹37,000 का मोबाइल, 12 श्रद्धालुओं की जान भी बचाई “श्रावण शिवरात्रि पर हरिद्वार बना आस्था की राजधानी, भगवान शिव की ससुराल दक्षेश्वर धाम में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, ‘बम बम भोले’ के गगनभेदी जयघोष से गूंज उठे हर शिवालय” “धर्म नहीं, कर्तव्य ही पहचान है – कांवड़ यात्रा में मिसाल बने मंगलौर के 5 मुस्लिम SPO, बिना वेतन निभा रहे सेवा धर्म” 🔷 डॉ. संजीवा रेड्डी और राजबीर चौहान के नेतृत्व में इंटक की बड़ी बैठक सम्पन्न — भेल कर्मचारियों के पीपी भुगतान और समस्याओं पर बनी ठोस रणनीति 🔷 🔴 हरिद्वार में उमड़ा आस्था का सैलाब — जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और SSP प्रमेंद्र डोभाल ड्रोन व CCTV की निगरानी में कांवड़ यात्रा को बना रहे सुरक्षित, सुगम और शांतिपूर्ण 🔴 जनसेवा में पारदर्शिता और जवाबदेही की मिसाल बने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित — सिटी मजिस्ट्रेट, सूचना कार्यालय व कोषागार का किया औचक निरीक्षण
Home » कार्यवाही » श्रावण कांवड़ मेला 2025: लक्सर रेलवे स्टेशन पर नशे में हंगामा कर रहे 6 युवक गिरफ्तार, जीआरपी की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी

श्रावण कांवड़ मेला 2025: लक्सर रेलवे स्टेशन पर नशे में हंगामा कर रहे 6 युवक गिरफ्तार, जीआरपी की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी

(शहजाद अली हरिद्वार)लक्सर, 20 जुलाई 2025 — श्रावण कांवड़ मेला 2025 के मद्देनज़र जीआरपी पुलिस पूरी मुस्तैदी से सक्रिय है। एसपी जीआरपी तृप्ति भट्ट के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक जीआरपी के निकट पर्यवेक्षण में रेलवे स्टेशनों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं।

इसी क्रम में 20 जुलाई को रेलवे स्टेशन लक्सर पर प्लेटफार्म नंबर 3/4 पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने 6 व्यक्तियों को आपस में लड़ाई-झगड़ा, गाली-गलौज और शराब के नशे में उत्पात मचाते हुए पकड़ा। जीआरपी कर्मियों ने पहले समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब ये लोग नहीं माने तो उन्हें धारा 170 बी.एन.एस.एस. के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में बरेली के ग्राम आखा निवासी नितिन (27) और नन्हे (22), तथा सम्भल के गोमथल गांव निवासी विजय, धर्मेन्द्र, गौरव और राजेश (सभी 27 वर्ष) शामिल हैं। दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया था कि यात्रियों में भय और असुरक्षा की भावना फैल गई थी।

जीआरपी के इस त्वरित और प्रभावी एक्शन से न केवल स्टेशन परिसर में शांति बहाल हुई, बल्कि यात्रियों को राहत की सांस भी मिली। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार के अभियानों से निश्चित ही रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में होने वाली अपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।

जीआरपी की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि कांवड़ मेले के दौरान कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।

124 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!