(शहजाद अली हरिद्वार) हरिद्वार। उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराओं के प्रतीक पर्व इगास बग्वाल के अवसर पर शिवालिक नगर टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिवालिक नगर अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। उन्होंने सभी उपस्थित जनों को इगास बग्वाल की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
और कहा कि यह पर्व हमारी लोक संस्कृति, परंपराओं और सामूहिकता की भावना का प्रतीक है।
इस पर्व के माध्यम से हमें अपनी जड़ों, रीति-रिवाजों और सामाजिक एकता को सहेजने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों और बच्चों द्वारा लोकनृत्य, गीत और पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तराखंडी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की गई, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।
इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारियों, समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों तथा सांस्कृतिक प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया।
श्री राजीव शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन समाज को अपनी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य करते हैं और नई पीढ़ी में अपनी लोक परंपराओं के प्रति गर्व की भावना पैदा करते हैं।
उन्होंने इस सुंदर, भावपूर्ण और सांस्कृतिक आयोजन के सफल संचालन के लिए मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश भंडारी, श्री रविंद्र उनियाल तथा उनकी पूरी टीम को हृदय से बधाई और शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का समापन पारंपरिक पकवानों के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में हुआ।




































