न्यूज़ फ्लैश
बहादराबाद टोल प्लाज़ा पर किसानों का महा आंदोलन: स्मार्ट मीटर व गन्ना भुगतान को लेकर धरना उग्र, राकेश टिकैत ने संभाली कमान, सरकार को दी सख़्त चेतावनी “बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा” “खानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शौकिया तमंचाधारी, अवैध हथियार संग दबोचा गया समीर उर्फ आशु” काशीपुर का स्कूल बना रणभूमि : 9वीं के छात्र ने लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, क्लास में टीचर को मारी गोली – जिलेभर में मचा हड़कंप, शिक्षकों में आक्रोश चरम पर बहादराबाद टोल प्लाजा पर किसानों का बवाल: ट्रैक्टरों की भगदड़, पुलिस से धक्का-मुक्की, कई घायल – देर रात तक धरने पर डटे रहे किसान, मुकदमा दर्ज करने की तैयारी “मदरसे में पढ़ने गए नाबालिग को इमाम ने बनाया अपनी हवस का शिकार” आरोपी इमाम को 24 घंटे के भीतर दबोच लाई हरिद्वार पुलिस”
Home » कार्यवाही » “हरिद्वार में गैंग की दबंगई पर पुलिस का हंटर: सात आरोपी गिरफ्तार, तमंचा-कार और बाइक बरामद”

“हरिद्वार में गैंग की दबंगई पर पुलिस का हंटर: सात आरोपी गिरफ्तार, तमंचा-कार और बाइक बरामद”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। अपराध पर नकेल कसने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दबंगई दिखाने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी गैंग बनाकर क्षेत्र में अपनी धौंस जमाते थे और आम जनता को डराते-धमकाते थे। घटना सूर्य नगर कॉलोनी थाना सिडकुल क्षेत्र की है, जहां सड़क पर साइड देने के विवाद में आरोपियों ने एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही गाली-गलौज करते हुए तमंचे से फायर भी किया गया।

गंभीर रूप से घायल सूरज पुत्र मथुरा के प्रार्थना पत्र पर थाना सिडकुल में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें मुख्य आरोपी लवी कुमार सहित सात लोगों को नामजद किया गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आनेकी पुल के पास चेकिंग के दौरान आरोपियों को सफेद स्विफ्ट कार और अपाचे बाइक के साथ दबोच लिया। इनके पास से एक 32 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, मोबाइल, कार और बाइक बरामद की गई।

मुख्य आरोपी

मुख्य आरोपी लवी कुमार के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. लवी कुमार (बिजनौर)
  2. विनीत (अमरोहा)
  3. यश शुक्ला उर्फ बाबू (सीतापुर)
  4. सौरभ तोमर (बागपत)
  5. सुभाष रावत (पौड़ी)
  6. सुमित शर्मा (पीलीभीत)
  7. अभिषेक कुमार (हरिद्वार)

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
SHO सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया।

इस कार्रवाई से साफ है कि हरिद्वार पुलिस अपराधियों पर सख्त है और एसएसपी का सख्त नेतृत्व अपराध पर भारी पड़ता दिख रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून का डर बना है और आम जनता में राहत का माहौल है।

460 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

“बहादराबाद के शक्ति नगर निवासी पीड़ित की फरियाद पर तुरंत हरकत में आए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, स्पाइन रोगी यादवेंद्र राज सिंह को दिलाया घर पर राशन – त्वरित समाधान से बढ़ा जनता का भरोसा”