(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में बृहस्पतिवार शाम को एक युवक नितेश चौहान पर जानलेवा हमला हुआ।
नितेश, जो दिनेश चौहान के पुत्र हैं, शाम करीब 7:30 बजे वाइन शॉप के बाहर अपनी गाड़ी बैक कर रहे थे।
तभी 10–12 अज्ञात युवकों ने उन पर और उनके साथी पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद हमलावरों ने गाड़ी से उतारकर दोनों पर गंभीर हमला किया।
हमले में नितेश और उनके साथी को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नितेश ने बताया कि हमला पूर्व नियोजित था, क्योंकि हमलावरों में से एक लगातार कह रहा था “यही है, इसे मारो।” इससे साफ है कि नितेश को पहचानकर निशाना बनाया गया।
पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच शुरू कर दी है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है।
1,157 Views
