न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » संचार » भगवान श्रीराम के आदर्शों से सीख लेकर समाज में धर्म, सत्य और मर्यादा का संचार – रुड़की में रामकथा श्रवण हेतु पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

भगवान श्रीराम के आदर्शों से सीख लेकर समाज में धर्म, सत्य और मर्यादा का संचार – रुड़की में रामकथा श्रवण हेतु पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

(शहजाद अली हरिद्वार)रुड़की। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट जी रविवार को नेहरू स्टेडियम, रुड़की में आयोजित कथा वाचक आचार्य विजय कौशल जी महाराज द्वारा संपूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति भाव से सुनाई जा रही राम कथा में पहुंचे। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भट्ट एवं भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने मंच पर पहुंचकर विजय कौशल जी महाराज का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।प्रदेश अध्यक्ष ने कथा वाचक महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया और राम कथा का श्रवण कर इसे जीवन में आत्मसात करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्रीराम के जीवन आदर्श आज भी समाज को मार्गदर्शन देते हैं और हर व्यक्ति को धर्म, सत्य और मर्यादा के पथ पर चलने की प्रेरणा देते हैं।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. मधु सिंह और विधायक प्रदीप बत्रा ने भी महाराज जी के आशीर्वाद को धारण करने का संकल्प लेते हुए कहा कि कथा श्रवण से समाज में सद्भाव, भाईचारा और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।कार्यक्रम में अक्षय प्रताप सिंह, पवन तोमर,प्रवीण संधू, गुरजिंदर सिंह सहित भाजपा के जिला एवं मंडल स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा नगर क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और राम कथा का श्रवण कर धर्म एवं भक्ति में भाव विभोर हुए।

331 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *