न्यूज़ फ्लैश
“सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय रोहालकी में तंबाकू मुक्त स्कूल अभियान की धमाकेदार शुरुआत, विशेषज्ञों की जागरूकता संगोष्ठी से छात्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा का नया संकल्प” “लापता संतों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: श्रीमहंत धर्मेंद्र दास ने CBI जांच का स्वागत किया, बोले—‘अखाड़े में घुसे माफिया होंगे बेनकाब!’” “धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत”
Home » योजना » “उत्तराखंड में राहत: अब गोल्डन कार्ड से निजी अस्पतालों में भी जारी रहेगा फ्री इलाज”

“उत्तराखंड में राहत: अब गोल्डन कार्ड से निजी अस्पतालों में भी जारी रहेगा फ्री इलाज”

(शहजाद अली हरिद्वार)उत्तराखंड सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड धारकों को दी जा रही मुफ्त इलाज की सुविधा को जारी रखने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वास्थ्य विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पात्र लाभार्थियों को समय पर और उचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

इसके अनुपालन में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने जानकारी दी कि देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों—जौलीग्रांट हॉस्पिटल, श्रीमहंत इन्द्रेश हॉस्पिटल और ग्राफिक एरा हॉस्पिटल—में गोल्डन कार्ड से नियमित रूप से इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी।

उत्तराखंड में गोल्डन कार्ड से फ्री इलाज की सुविधा जारी रहेगी

सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा निशुल्क और समय पर मिल सके। आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लाखों गरीब, जरूरतमंद और सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स को इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। निर्धन और जरूरतमंदों के लिए यह योजना एक संजीवनी के रूप में कार्य कर रही है।

राज्य सरकार योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु लगातार निगरानी और सुधार के प्रयास कर रही है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। इस फैसले से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार की संवेदनशीलता भी परिलक्षित होती है।

 

444 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *