(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन, हरिद्वार के बैनर तले राशन डीलरों ने उप संभागीय अधिकारी हरिद्वार के कार्यालय में चावल एवं खराब दाल व एक्सपायर दाल के वितरण को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही। हंगामे की सूचना पर उप संभागीय अधिकारी प्रमोद सती स्वयं मौके पर पहुंचे और राशन डीलरों को शांत कर उनकी समस्याएं सुनीं। राशन डीलरों ने श्री सती के समक्ष खराब खाद्यान्न के वितरण से आम जनता के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों को लेकर अपनी आपत्तियां रखीं। उप संभागीय अधिकारी द्वारा समस्याओं के समाधान हेतु तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।फेडरेशन के प्रदेश विधिक सलाहकार भारत वीर एडवोकेट ने बताया कि यदि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले दोषी अधिकारियों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो माननीय न्यायालय में आपदा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन को लेकर याचिका दायर की जाएगी।
वहीं फेडरेशन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो पूरे जनपद में कोई भी राशन डीलर खराब चावल एवं दाल का उठान नहीं करेगा, तथा आवश्यकता पड़ने पर जिले भर के सभी राशन डीलर हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। विरोध प्रदर्शन में रहेतु मंत्री सुनील शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, मैनपाल (लक्सर), राजेश (लक्सर), राधे, सतेंद्र एवं दिनेश कश्यप सहित अनेक राशन डीलर उपस्थित रहे।




































