न्यूज़ फ्लैश
“धर्मनगरी हरिद्वार में महाअभियान: डीएम मयूर दीक्षित की निगरानी में सड़क से घाट तक ‘क्लीन हरिद्वार मिशन’ हुई तेज, अवैध दुकानें हटीं और स्वच्छता का बिगुल जोरदार” “धनौरी स्थापना दिवस पर बहुगुणा का बड़ा संदेश—जो युवा उत्तराखंड का नाम रोशन करे, वही राज्य का सच्चा ब्रांड एंबेसडर; शिक्षा और प्रतिभा से ही बनेगी नई पहचान” “शिवालिक नगर में विकास की बयार: अध्यक्ष राजीव शर्मा ने दिल खोलकर शुरू कराए सड़क–नाली–पुलिया कार्य, हर वार्ड को ‘मॉडल नगर’ बनाने की बड़ी पहल” “लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हरिद्वार में उमड़ा उत्साह: स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में निकला भव्य रन फॉर यूनिटी, जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत” “जीवनदीप आश्रम में धामी का दिव्य संदेश: संतों के सान्निध्य में आध्यात्मिक महोत्सव, शहीद चौक का लोकार्पण और उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाने का संकल्प” बहादराबाद सहकारी समिति में नई ऊर्जा की दस्तक: किसान नेता अनिल चौहान बने निर्विरोध सभापति, सुशांत चौहान उपाध्यक्ष—किसानों में उम्मीदों की लहर
Home » सम्मेलन » “हरिद्वार में धनगर महासम्मेलन की तैयारी तेज — अहिल्याबाई होलकर जयंती पर भव्य आयोजन, पुलिस प्रशासन अलर्ट”

“हरिद्वार में धनगर महासम्मेलन की तैयारी तेज — अहिल्याबाई होलकर जयंती पर भव्य आयोजन, पुलिस प्रशासन अलर्ट”

(शहजाद अली हरिद्वार)हरिद्वार, 7 जून 2025 — हरिद्वार के रोशनाबाद क्षेत्र में 8 जून को आयोजित होने जा रहे धनगर महासम्मेलन को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है।

              जय अहिल्या! चलो रोशनाबाद

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति और बड़ी संख्या में धनगर समाज के लोगों के जुटान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं को पुख्ता किया जा रहा है।शोभा गार्डन, सलेमपुर (निकट सिडकुल थाना) में होने वाले इस भव्य आयोजन में उत्तराखंड के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था, पार्किंग, मंच सुरक्षा और वीआईपी मूवमेंट की निगरानी के लिए विशेष प्लान तैयार किया है।एसपी सिटी, क्षेत्राधिकारी रानीपुर, तथा थाना सिडकुल की अगुवाई में स्थानीय पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन से निगरानी, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था और आवश्यकतानुसार बम स्क्वॉड व फायर यूनिट भी तैनात की जाएगी।महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती सुनिश्चित की गई है। साथ ही, सम्मेलन स्थल पर चिकित्सा सुविधा, एंबुलेंस और प्राथमिक उपचार की टीम भी मुहैया कराई जाएगी।प्रशासन ने आयोजकों से समन्वय कर लोगों को समय पर पहुंचने और शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है। पुलिस अधिकारियों ने आयोजन को शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए लगातार निरीक्षण शुरू कर दिया है।जय अहिल्या! चलो रोशनाबाद! — इस उद्घोष के साथ हरिद्वार तैयार है एक ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बनने को।

संपर्क
अभिषेक प्रताप धनगर*(तहसील अध्यक्ष/ब्लॉक अध्यक्ष)ऑल इंडिया धनगर समाज, बहादराबाद, हरिद्वार

2,124 Views

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *